पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में राजद के प्रत्याशी द्वारा जीत दर्ज करने पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि धनबल का इस्तेमाल करके भी नीतीश कुमार सीट नहीं बचा सके। तेजस्वी यादव ने इस जीत को जनता की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि धनशक्ति पर जनशक्ति की जीत हुई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार से जनादेश का अपमान कर पलटी मारने का बदला लिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू की विचारधारा को समझने में नीतीश और बीजेपी को कई जन्म लेने पड़ेंगे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जहर फैलाने वालों की हार हुई है। अमन की बात करने वालों की जीत हुई है। जनता ने जनादेश का अपमान करने वालों और भाजपा को सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि अवसरवाद पर लालू यादव की जीत हुई है। लालू यादव की बदौलत ही 2015 में जदयू को 71 सीटें मिली थीं।