वाहन चालको से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। लाक डाउन के बीच आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस व प्रशासन का रूख कडा है। प्रत्येक आने-जाने वाले विशेष कर बाहरी समझ में आने वालों से रोक कर पूंछतांछ भी पुलिस द्वारा की जा रही है। शहर के पत्थरकटा चैराहा पर तैनात पुलिस बल ने आधा दर्जन बाइकों पर सरो सामान के साथ जा रहे युवकों को रोका। पूंछतांछ में बाइक सवारों ने पुलिस को अपने आने के साथ-साथ बांदा जनपद में स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के कागज दिखाये। इस पर पुलिस बल ने उन्हे आगे जाने दिया।
शुक्रवार को पत्थरकटा चैराहा पर मुराइनटोला चैकी इंचार्ज रजनीश कुमार तिवारी हमराही पुलिस जवानों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। प्रत्येक आने-जाने वाले बाइक सवारों को रोक कर उन्हे लाक डाउन का पालन करने के साथ ही जान है तो जहान है का स्लोगन सुनाते हुए घरों से न निकलने की सलाह दी। इसी बीच पटेल नगर की ओर से आ रही आधा दर्जन बाइकों पर सवार लोगों को भी रोका। इन लोगों से पुलिस ने पूंछतांछ की। पूंछतांछ के दौरान बाइक सवारों ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से आ रहे हैं और अपने गृह जनपद सीतापुर जा रहे हैं। बाइक सवारों ने पुलिस को बांदा जनपद में अपने चिकित्सीय परीक्षण के कागजात दिखाये। इस पर पुलिस ने इन बाइक सवारों को घरों में कैद रहने की हिदायत देते हुए आगे जाने दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.