ग्राहकों की भीड़ उमड़ने पर लोधीगंज सब्जी मण्डी को पुलिस ने कराया बंद – साफ-सफाई के चलते सेनेटाइजेशन का कार्य जारी
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। लाक डाउन के तहत जिला प्रशासन की पहल पर जिले के कई स्थानों पर साफ-सफाई के मद्देनजर सैनेटाइजेशन कराया गया। सैनेटाइजेशन के साथ-साथ नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा चूने का छिडकाव व नालियों में दवा का छिडकाव किया गया। उधर लोधीगंज की सब्जी मंडी को भीड के आवागमन के मद्देनजर पुलिस की देखरेख में बंद करा दिया गया।
बताते चलें कि कोरोना जैसी महामारी को लेकर पूरे देश में लाक डाउन घोषित कर दिया गया है। जो 14 अपै्रल तक लगातार जारी रहेगा। भीडभाड वाले इलाकों पर प्रशासन की विशेष निगाह है। क्योंकि सामाजिक दूरी बनाये रखने का बडे पैमाने पर प्रधानमंत्री सहित केन्द्र व राज्य सरकारें प्रचार प्रसार कर रही हैं। ऐसे में प्रशासन ने लोधीगंज में उमडने वाली भीड के मद्देनजर सब्जी मंडी को बंद करा दिया है। सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया के तहत जहां शुक्रवार को बकेवर थाने की गाडियों व परिसर को सैनेटाइज किया गया। वहीं अन्य स्थानों पर भी धुलाई का काम कराया गया। उधर लाक डाउन को तोडने वालों पर जहां पुलिस सख्ती बरत रही है। वहीं उन्हे समझा-बुझाकर घरों में रहने की सलाह भी दे रही है। शहर में लाक डाउन के बावजूद लोग कम संख्या में सडकों पर दिखाई दिये। लेकिन गलियां फिर भी गुलजार रहीं। कई स्थानों पर युवा क्रिकेट खेलते हुए भी पुलिस को दिखे। पुलिस ने इन्हे घर जाने की सलाह दी। लेकिन सलाह को दर किनार करने के बाद पुलिस ने इन खिलाडियों को खदेडा। खिलाडी अपनी बाइकें छोडकर भागे। बताया जाता है कि पुलिस ने दो बाइकों को भी कब्जे में कर लिया है। इसी क्रम में गलियों के दुकानदारों ने लाक डाउन का जमकर लाभ उठाया। अधिक दाम वसूले जाने के विरोध पर कहते रहे कि उन्हे भी बडे स्टाकिस्टों से महंगे में माल मिल रहा है। जिसके चलते उन्हे मजबूरी में बढे दाम लेना पड रहा है। कई दुकानदारों ने कहा कि माल उनकी दुकानों पर खत्म हो गया है। जिसके चलते अब दुकान बंद करने पर मजबूर होना पड रहा है। क्योंकि वाहनों के आवागमन पर रोक लगाये जाने से गैर जनपदों से आने वाला माल नही आ पा रहा है।