न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहाँपुर। शाहजहाँपुर में लॉक डाउन के तीसरे दिन हत्या की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाल व पुलिस बल पहुंच गया। शव का निरिक्षण कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जिले के थाना कोतवाली तिलहर क्षेत्र के गांव दलेलापुर तहसील सदर में आता है। गांव से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित देवस्थान के पास चक मार्ग पर राममूर्ती 26 पुत्र फ्यूराज मृतक अवस्था पड़ा मिला। मृतक के सर पर तीन गहरे जख्म दिखाई दे रहे थे और आस पास काफी सारा खून बहा पड़ा था जो सूखता नजर आ रहा था। सूचना पर पहुंचे पुलिस उपाधिक्षक मंगल सिंह के नेतृत्व में कोतवाल सुनिल अहलावत की जांच में मृतक राममूर्ती की माँ सुशीला देवी ने गांव के ही प्रदीप कुमार उर्फ बब्लू पुत्र श्यामा चरन पर आरोप लगाया कि बीती शाम लगभग चार बजे उसके पुत्र को घर से बुला कर ले गया था। शाम ढ़लने और रात बढ़ने पर राममूर्ती को फोन किया तो उसने कहा कि आ रहा है लेकिन वह नही आया। प्रातः‘ लगभग 6 बजे गांव से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर देव स्थान के निकट चक रोड पर मृत्यु अवस्था में मेरे पुत्र के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की माँ ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पुत्र के कातिल को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर मुकदमा दर्ज कर लिया और कत्ल की साजिश का पर्दाफाश करने में जुट गई।