न्यूज वाणी ब्यूरो /चाँद मियाँ खान रिजवान अली
सिंगाही/खीरी। कोरोना से बचाव के लिए जामा मस्जिद के धर्मगुरुओं की अपीलों का असर नजर आया। शुक्रवार को लोगों ने मस्जिदों की बजाए घरों पर ही नमाज पढ़ी। मस्जिदों में सिर्फ व्यवस्था से जुड़े लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज पढ़ी। कोरोना को देखते हुए पहले ही लोगों ने तय कर लिया था कि लॉकडाउन के दौरान घरों में ही नमाज पढ़ी जाएगी। इस बारे में अंजुमन कमेटी व थानाध्यक्ष अजय कुमार राय ने भी लोगों से सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने को कहा है। जिसका जुमे को असर दिखाई पड़ा। कस्बे व क्षेत्र की ज्यादातर मस्जिदों पर सन्नाटा था। घरों में नमाज पढ़ लोगों ने कोरोना जैसी महामारी से निजात और दुनिया और देश की सुरक्षा की दुआ मांगी।
कस्बे में दिखी थोड़ी सावधानी
कोरोना वायरस को लेकर कई दिन की मशक्कत के बाद शुक्रवार को शहर में थोड़ी सावधानी नजर आई। प्रशासन के आदेश से किराना और दवा की दुकानें खुली हैं। लोग यदि किन्हीं वजहों से निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए। इस बीच क्षेत्राधिकारी प्रदीप वर्मा, थानाध्यक्ष अजय कुमार राय सहित अन्य कई अधिकारी व समस्त स्टाप गश्त कर लॉकडाउन का जायजा लेते रहे
Next Post