एसडीएम व सीओ ने लॉक डाउन का लिया जायजा -किसी भी वस्तु की कोई कमी नहीं होगी

न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। शुक्रवार को एसडीएम व सीओ खेरागढ़ ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ दिन भर तहसील क्षेत्र का दौरा कर लॉक डाउन की स्थिति का भौतिक जायजा लिया। इस दौरान उन्होने बसई जगनेर के राजस्थान सीमा पर भी पहुंचकर लॉक डाउन की हकीकत देखी। तहसील क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षकों से ग्रामीण क्षेत्र में रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली कि कहीं किसी भी आवश्यक वस्तु के ट्रांसपोर्ट और वितरण में किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं आ रही है। तहसील क्षेत्र के दोनों उच्चाधिकारियों ने संबधित थानों को अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था और ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान और उससे निपटने के बारे में दिशा निर्देश दिए। वहीं क्षेत्र में किराना व्यापारियों को सूचीबद्ध करते हुए आदेश दिए कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़ नहीं होने दें, ग्राहकों से फोन पर ऑर्डर लेकर सामान वितरण की होम डिलीवरी निर्धारित दरों पर करें। वही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोगो को घर के अंदर रहने की सलाह दी। मीडिया के माध्यम से केन्द्र सरकार के लॉकडाउन के आदेश और लगातार सोसल डिस्टैंस बनाए रखने का ग्रामीणों से अनुरोध किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी अमरीश कुमार बिंद, तहसीलदार सर्वेश सिंह, सीओ प्रदीप कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर पी गंगवार,आपूर्ति विभाग, और तहसील क्षेत्र के मीडियाकर्मी व प्रतिष्ठित व्यापारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.