न्यूज वाणी ब्यूरो
स्ंपूर्णा नगर। नोबेल कोरोना वायरस की चपेट में पूरा विश्व आ गया है। यह वायरस भारत को भी अछूता नही छोड़ा वही भारत मे इस वायरस की चपेट में लगभग 785 लोग आ चुके है और 20 लोगो की मृत्यु हो चुकी है इस महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। जिसमे रोजमर्रा का जीवन यापन करने वाले मजदूर की स्थित दयनीय है इन सब को देखते हुए संपूर्णा नगर के व्यापार मंडल के सदस्य राजेश कश्यप ने गरीबो को खाद्य सामग्री बाटी और साथ मे यह भी बोला कि किसी भी गरीब व्यक्ति को दवा या खाद्य सामग्री की आवश्यकता मेरे से कभी भी सम्पर्क कर सकता है इस आपात कालीन स्थित में मैं सदैव आप लोगो के साथ हु। वही बम नगर निवासी सलामत अली, राघवेंद्र शुक्ला,बीडीसी सुनील कुमार, गीता सिंह, आसिफ अली, जोगा सिंह, प्रदीप, लक्खी, ने सोशल डिस्टेंस में दो दो लोगो का ग्रुप बनाकर गरीब जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री बाटी।
Next Post