आज 22 संक्रमित मिले; गुजरात में 7, महाराष्ट्र में 6 और मप्र में 4 नए मामले;अब तक 906 मामले: ट्रेन के डिब्बों को आइसोलेशन कोच बनाने की तैयारी
नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण से मुकाबले के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। रेलवे ट्रेन के डिब्बे को ही आइसोलेशन कोच के रूप में बदलने की तैयारी में है। दिल्ली डिपो में एक डिब्बे को प्रोटोटाइप के तौर पर तैयार किया गया है। इसमें 6 बर्थ वाले हिस्से में से एक तरफ की मिडिल बर्थ और सामने वाली तीनों बर्थ निकाल दी गई हैं। इस हिस्से में एक मरीज को रखा जाएगा। इससे हर मरीज के बीच पर्याप्त दूरी रहेगी। सीढ़ियां भी हटा दी गई हैं और बाथरूम वाले हिस्से में भी बदलाव किया गया है। विभाग का कहना है कि मंजूरी मिलते ही रेलवे के हर जोन में हर हफ्ते 10 डिब्बों को आइसोलेशन कोच में बदला जाएगा। आज सबसे ज्यादा 7 मामले गुजरात में मिले
देश में कोरोना संक्रमण के आज 22 मामले सामने आए हैं। गुजरात में 7, महाराष्ट्र में 6, मध्यप्रदेश में 4, राजस्थान-तमिलनाडु में 2-2 और उत्तरप्रदेश में एक पॉजिटिव पाया गया है। देश में अब तक कुल 906 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 791 संक्रमित अभी अस्पताल में हैं और 76 ठीक हो चुके हैं। यह आंकड़ा covid19india.org वेबसाइट के अनुसार है। सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 775 है। 78 ठीक हो चुके हैं। शनिवार तक इस बीमारी से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 151 मामले शुक्रवार को ही सामने आए, 3 लोगों की मौत हुई और 25 लोग ठीक हुए। इससे पहले 23 मार्च को एक दिन में 102 लोग संक्रमित हुए थे।
12 राज्यों के हाल
मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 33: राज्य में शनिवार को 4 नए मामले सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को जबलपुर में दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों नए मरीज पहले से संक्रमित सराफा व्यापारी के यहां काम करते हैं। अब इंदौर में 16, जबलपुर में 8, भोपाल-उज्जैन में 3-3, शिवपुरी में 2 और ग्वालियर में एक पॉजिटिव है।
राजस्थान; कुल संक्रमित- 52: शनिवार को अजमेर में 23 साल का युवक संक्रमित मिला है। वह हाल ही में पंजाब से लौटा था। 21 साल की एक युवती भीलवाड़ा में संक्रमित पाई गई है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के सात नए मामले सामने आए थे। राज्य में भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 21 मरीज हैं। भीलवाड़ा के कलेक्टर आर भट्ट का कहना है कि जरूरत पड़ी तो हम 15 हजार लोगों को क्वारैंटाइन करने की व्यवस्था करने को तैयार हैं।
उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 50: राज्य में सबसे ज्यादा 9 संक्रमित आगरा में हैं। इसके बाद 8 केस लखनऊ में सामने आए हैं। लॉकडाउन के बाद गाजियाबाद में बाहरी मजदूरों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अपने राज्यों घर तक पहुचंने के लिए वाहन नहीं मिल रहे। ऐसे में सीमावर्ती राज्यों से उत्तरप्रदेश के कामगारों को लाने के लिए एक हजार बसों की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में राज्य सरकार ने ट्रांसपोर्टेशन ऑफिसरों, बस ड्राइवरों और कंडक्टरों की शुक्रवार रात बैठक बुलाई। महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 162: नवी मुंबई इलाके में शुक्रवार को एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया। शुक्रवार को पॉजिटिव मिले 29 मरीजों में से 15 केवल सांगली के थे। सांगली के मरीज पहले पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए थे। राज्य में मुंबई, पुणे और नागपुर समेत कई शहरों से मजदूर अपने राज्यों को पैदल ही लौट रहे हैं। कुछ लोगों को 200-300 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इनसे अपील की है कि वे कहीं न जाएं महाराष्ट्र में उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा।छत्तीसगढ़; कुल संक्रमित- 8: इनमें से 5 मामले बुधवार से गुरुवार के बीच सामने आए। यहां रायपुर में 3 और बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में 1-1 संक्रमित हैं। इस बीच, राज्य के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान किसानों को मंडी से खाली वाहन लेकर लौटने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिया है कि किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
पंजाब; कुल संक्रमित- 38: शनिवार को यहां कोई मामला सामने नहीं आया। शुक्रवार को 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। राज्य के 38 संक्रमितों में से 27 लोग पिछले हफ्ते जान गंवाने वाले 70 साल के कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग के परिजन और मिलने वाले हैं।
बिहार; कुल संक्रमित- 9: इनमें से 8 का इलाज चल रहा है। जबकि 38 साल के मरीज की पटना में 21 मार्च को मौत हो गई थी। राज्य के 9 संक्रमितों में से 6 की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। यानी, इन लोगों ने देश में या देश से बाहर कहीं यात्रा नहीं की है। राज्य में शुक्रवार को दो संक्रमित पाए गए थे। इनमें से एक सिवान का रहने वाला है, जो हाल ही में दुबई से लौटा था। दूसरा नालंदा का है वह भी विदेश से आया था।
उत्तराखंड; कुल संक्रमित- 5: राज्य में तीन दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। बुधवार को एक व्यक्ति संक्रमित मिला था, जो स्पेन से लौटा था। राज्य में संक्रमण को रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है। शनिवार को यहां चमोली की पुरसादी जिला जेल से 15 उन कैदियों को 6 महीने की पैरोल पर रिहा कर दिया गया, जिन्हें 7 साल से कम सजा हुई है। फिलहाल जेल में 89 कैदी हैं।
केरल; कुल संक्रमित- 176: सबसे ज्यादा 82 केस कासरगोड़ जिले में सामने आए। लॉकडाउन के बीच यहां जरूरी सामानों की कमी हो रही है। मुख्यमंत्री पी विजयन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर नेशनल हाईवे 30 खुलवाने की अपील की है। उनका कहना है कि कर्नाटक पुलिस वहां से जरूरी सामानों के वाहन नहीं आने दे रही।
तमिलनाडु; कुल संक्रमित- 40: शनिवार को यहां 2 नए पॉजिटिव मिले। कुम्बकोणम में 42 साल का व्यक्ति संक्रमित मिला, जो वेस्टइंडीज से लौटा था। वहीं, काटपड़ी में 49 साल का व्यक्ति संक्रमित मिला। वह ब्रिटेन से लौटा था। दोनों को वेल्लोर में भर्ती किया गया है।
आंध्रप्रदेश; कुल संक्रमित-13: आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम और गुंटूर में शुक्रवार को 2 पॉजिटिव मिले। दोनों कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। इससे पहले एक और संक्रमित मिला था, वह 17 मार्च को ब्रिटेन से लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आया था।
दिल्ली; कुल संक्रमित- 40: दिल्ली में अभी तक सिर्फ एक मौत हुई है। जबकि छह लोग ठीक हुए हैं। वहीं, लॉकडाउन के बाद शहर से मजदूरों का पलायन नहीं थम रहा। उन्हें तमाम मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहादिल्ली में प्रदूषण में जबर्दस्त कमी
लॉकडाउन के बीच दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है। यहां अक्सर धुंध छाई रहती है, लेकिन शुक्रवार को आसमान नीला नजर आया। प्रदूषण स्तर में भी जबर्दस्त सुधार हुआ है। शुक्रवार को यहां पीएम 2.5 का स्तर 20 रहा, वहीं प्रदूषण का स्तर 69 था। यह दिसंबर के आसपास 500 तक पहुंच गया था।
सुधा मूर्ति 20 लाख के चिकित्सा उपकरण दान करेंगी
इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति कोरोनावायरस से लड़ाई में योगदान के लिए 28 लाख रुपए के चिकित्सा उपकरण दान करेंगी। मेंगलुरु पुलिस कमिश्नर हर्षा ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट करके उनसे अपील की थी। सुधा मूर्ति ने 36 घंटे बाद ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए दान देने की घोषणा की।