सड़कों में कराया सैनेटाइजेशन, सब्जी खरीदने में सोशल डिस्टेंस का दिखा उल्लंघन – समाजसेवी संगठन ने पात्र लोगों को दी राहत सामग्री
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 21 दिनों के लाख डाउन के चैथे दिन अधिकांश स्थानों पर सन्नाटा छाया रहा कहीं-कहीं पर लोग जरूरत से तो अधिकांश स्थानों में बेवजह टहलते दिखे इतना ही नहीं सब्जी खरीदते वक्त सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से उल्लंघन दिखाई दिया नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है वहीं समाजसेवी संगठनों द्वारा पात्र लोगों को राहत सामग्री दी जा रही है पूरे विश्व के साथ भारत देश में भी वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लोग भयभीत हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों का लाक डाउन किया गया है ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोका जा सके लॉक डाउन के चैथे दिन नगर व क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा लेकिन कहीं-कहीं पर कुछ लोग आवश्यक कार्य से तो अधिकांश लोग अनावश्यक टहलते नजर आए यह ऐसे लोग हैं जो लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे। दूसरों के जीवन एवं स्वास्थ्य के खिलवाड़ के साथ अपने भी जीवन और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे थे नगर के बजाजा गली किराना गली फाटक बाजार मेन बाजार सहित कई स्थानों में सुबह से देर रात तक सन्नाटा छाया रहा एक या दो लोग ही कहीं कहीं दिखाई दे रहे थे जो शायद आवश्यक कार्य से निकले थे लेकिन ललौली रोड ललौली चैराहा कुंवरपुर रोड मुगल रोड बजरिया तहसील रोड आदि मुख्य मार्गों में कुछ ज्यादा संख्या में लोग निकलते दिखाई पड़े हालांकि इन लोगों को बार-बार पुलिस और नगर पालिका परिषद के लोग कोरोनावायरस के संक्रमण और लॉक डाउन का हवाला देकर घरों में जाने की हिदायत दे रहे थे लेकिन शायद कुछ लोग इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं इसीलिए घोर लापरवाही बरती जा रही है सबसे अधिक फाटक बाजार में ठेलिया दुकानदारों से सब्जी खरीदते वक्त सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन दिखाई दिया नो पास पास में खड़े होकर सब्जी खरीदते दिखाई दे रहे थे हालांकि दोपहर होते-होते पूरी तरह से सड़कों में सन्नाटा छा गया था उधर कुंवरपुर रोड स्थित सब्जी मंडी में भी कुछ लोग सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते दिखाई दिए लेकिन पुलिस द्वारा बार-बार हिदायत देने के बाद कुछ लोगों के बाद समझ में आई और वह दूर खड़े होकर सर जी लेते नजर आए नगर पालिका परिषद द्वारा दूसरे दिन भी सड़कों का सैनिटाइजेशन किया गया नगर के बजाजा गली किराना गली खोया मंडी फाटक बाजार आज में नगर पालिका परिषद द्वारा सड़कों की सफाई और सैनिटाइजेशन का काम किया गया वही श्री बालाजी सेवा समिति के मोना ओमर और रिंकू तिवारी के द्वारा नगर के मोहल्ला छिपहटी पात्र लोगों को आटा दाल चावल चीनी नमक तेल आदि प्रदान किए गए श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा लगातार तीसरे दिन पात्र लोगों को खाद्यान्न दिया जा रहा है