लाक डाउन का सख्ती से पालन कराने में पुलिस प्रशासन हो रहा फेल – मार्गों पर फर्राटा भर रही बाइकें, पैदल चलने वाले भी नहीं आ रहे बाज
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। अधिकारी सिर्फ सडकों को नापने का काम कर रहे है। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में जहां बाइकें फर्राटा भर रही हैं। वहीं पैदल चलने वालों की भी चहल कदमी पहले की तरह यथावत जारी है। आवागमन से लगता है कि जिले में प्रशासन व पुलिस नाम की कोई चीज नही है। उधर दुकानदारों द्वारा लाक डाउन का फायदा उठाकर जरूरत की वस्तुओं को ऊंचे दामों पर बेंचा जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा डोर-टू-डोर डिलेवरी के अलावा की गयी व्यवस्थाएं धरातल पर नही दिख रही हैं। गनीमत यह है कि स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा मजदूरों, कामगारों व असहाय परिवारों को प्रतिदिन भोजन के साथ-साथ राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
बताते चलें कि लाक डाउन के चैथे दिन शनिवार को भी शहर के मुख्य मार्गों पर बाइक सवार जहां फर्राटे भरते रहे। वहीं पैदल निकलने वाले भी बेखौफ दिखे। मुख्य मार्गों के बडे प्रतिष्ठान तो पहले दिन से ही ताले में जकडे हुए हैं। जबकि गलियों की दुकाने गुलजार हैं। इन गलियों में सरकारी तंत्र पहुंचने से कतरा रहा है। कई बडे दुकानदार जरूरत की वस्तुओं को ऊंचे दाम पर बेंच रहे हैं। बाइक व पैदल निकलने वालों से कोई पूंछतांछ भी नही की जा रही है। जिसके चलते लोगों के मनोबल बढे हुए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री की सोंच जिले में कारगर होते न ही दिख रही है। कई चैराहे तो ऐसे हैं जहां पर एक आध होमगार्ड तैनात किये गये हैं। जो सडक के किनारे कुर्सी डालकर मुंह पर मास्क बांधे औंघाते हुए देखे जा सकते हैं। लोगों का कहना है कि जब मुख्यालय पर लाक डाउन का पालन कराने में प्रशासन नाकाम दिख रहा है तो गांवों व कस्बों की स्थिति भगवान ही बेहतर जान सकता है। उधर प्रशासन द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश न मिलने से भी लाक डाउन का पालन ढंग से नही हो पा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा जिन व्यवस्थाओं को लागू करने की विज्ञप्ति मीडिया को भेजी गयी थी। सभी व्यवस्थाएं देखने को नही मिल रही हैं।