तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी ने पाँच सौ लोगों को बांटा निःशुल्क आनाज – आनाज बांटने में एक मिटर की दूरी का रखा ख्याल

न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करने के लिए चल रहे लाक डाउन के चैथे दिन तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी की ओर से मुहल्ला सतूने संग पर आस-पास के इलाके के लगभग पांच सौ लोगों को निःशुल्क आनाज बांटा गया।
तंजीम के प्रबंधक फैसल खान लाला ने कहा कि कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जिसका न कभी किसी ने नाम सुना और न कभी किसी ने देखी है। इस वायरस से आज पूरी दुनिया जूझ रही है हमारा पूरा मुल्क लॉक डाउन है लोग घरों से बाहर निकलेंगें तो वायरस जानलेवा हो सकता है और घरों में रहेंगें तो भूख से जान निकल जाएगी, जो लोग रोज कमाते और रोज खाते हैं उनके और उनके बच्चों के लिए यह वक्त बेहद संकट का वक्त है इसलिए समाज के सरमायेदार लोग मिलकर ही अपने आस पड़ोस के लोगों का जीवन बचा सकते हैं। रामपुर की आबादी 22 लाख से ज्यादा है जिलाधिकारी श्री आंजनेय कुमार सहाब और उनकी पूरी प्रशासनिक टीम अपनी जान की परवाह करे बगैर दिन रात लोगों की मदद कर रही है लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे परिवार हैं जो दो वक्त के खाने के लिए मदद के इंतेजार में हैं लिहाजा प्रशासन के साथ साथ हम सब की जिम्मेदारी है कि हम समाज के कमजोर लोगों की मदद को आगे आएं। लोग बिल्कुल अपने घर से बाहर न निकलें पुलिस के जवान भी दिन रात अपने परिवारों को छोड़कर हम सबको बीमारी से बचाने के लिया दिन-रात डियूटी कर रहे हैं उनका सहयोग करना हम सबकी जिम्मेदारी है कुछ शरारती और समाज के दुश्मन लोग बेवजह घरों से बाहर निकल यह हैं जो खुद के साथ साथ समाज के लिए भी खतरा बन रहे हैं। लेकिन सुनने में यह भी आया है कि कुछ पुलिस कर्मी भी प्रशासन द्वारा दवाईयां पहुंचाने के लिए नियुक्त किये गए लोगों के साथ और बीमारी का इलाज कराने अस्पताल जाते हुए लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं जिसके लिए आला अधिकारियों द्वारा उनको एक बार ब्रीफिंग की जरूरत है, ताकी वह अपने विवेक का सही इस्तेमाल करें। एक दूसरे के सहयोग से ही संकट का वक्त टल जाएगा। लोग अपने-अपने घरों में रहकर खूब इबादत करें, डयूटी पर तैनात डॉक्टरों, नर्स, पत्रकारों, पुलिस और प्रशासन के साथ साथ सबकी हिफाजत के लिए दुआ करें। इस मौके पर शाहिद खान, साजिद खान, आरिफ खान, हुमायूं खान लाला, माजिद खान, मोईद खान, नाजिर खान, मोहसिन खान, इमरान खान, फैजान खान, मोनिस कुरैशी, मामून खान, आमिर खान आदि वॉलिंटियर्स ने निजाम देखा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.