कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूती से लड़ने का लिया संकल्प – जनता को लॉक डाउन में देना चाहिए सहयोग

न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। युवा अध्यक्ष मो0 अली खान ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा इमरजेंसी में ही घर से निकले। प्रशासन के नियमो का सख्ती से पालन करें। क्यों कि प्रशासन जो भी फैसला ले रहा है उसमे हम सब की ही भलाई है। साथ ही हमें इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए के हमारे आस-पड़ोस मे जो भी गरीब व्यक्ति हो चाहे वो हिंदु हो या मुस्लमान उसका जितना हो सकता हो उतना ख्याल रखे ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति भूक के कारण और मुश्किल मे ना आये मौ अली खान ने कहा देशवासियो को कोरोना से डरने की जरुरत नहीं है लेकिन उसकी एहतियात बेहद जरूरी है लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घर मे रहे और दिन मे 5 से 7 बार अपना हाथ मुँह और पाऊं को साबुन से जरूर धोये और एक दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज करें इंशाअल्लाह खौफ के बदल छटेंगे और नये सवेरे का आगाज होगा अल्लाह हम सबको बीमारियों से दूर रखे और दुनिया भर मे अमन-चैन और सुकून कायम करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.