न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। जिले में मस्जिद में नमाज पढ़ने पर कुछ नमाजियों पर 25000 का जुर्माना लगाया गया। जिला प्रशासन की पाबंदी के बाद भी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए कुछ लोग जमा हुए थे। लॉक डाउन के बाद लोगों से अपील की गई थी कि बिना जरूरत के अपने घरों से न निकले. नमाज और पूजा अपने घरों में करें। इस मामले को लेकर कल उलेमाओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात की थी। जिसके बाद अपील की गई थी कि जुमे की नमाज अपने घर में ही पढ़े। नमाज पढ़ने पर लगा जुर्माना कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे भारत को लॉकडाउन किया गया है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि बिना जरूरत घर से न निकले और घर में रहकर नमाज पढ़े. जिसके बाद भी आज तहसील टांडा में कुछ लोग मस्जिद में जमा हुए। उसी को लेकर प्रशासन ने सभी पर जुर्माने की कार्रवाई की। जो लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे उन सभी पर 25000 का जुर्माना लगाया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन और प्रशासन के साथ मौलानाओं ने लोगों से अपील कि थी कि वह लोग अपने घरों में रहे. बिना जरूरत घरों से बाहर न निकले लेकिन टांडा की मस्जिद में कई लोग जमा हुए जिस पर जिला प्रशासन ने 50 लोगों पर 25000 का जुर्माना लगाया है।