न्यूज वाणी ब्यूरो/चाँद मियाँ खान
गोला गोकर्णनाथ/खीरी। विश्व पर आई कोरोना वायरस भयानक महामारी के दौरान भी गोला नगर से संचालित सोशल नेटवर्किंग साइट से कार्यरत समस्या समाधान परिवार अपनी विचारधाराओं पर लगातार कार्यरत है। ऑनलाइन सहयोग राशि इकट्ठा कर वॉशेबल मास्क बनवाकर नगर में बटवाए जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत विषम परिस्थितियों में भी अपनी सेवा प्रदान करने वाले विद्युत कर्मचारियों से की गई जिनको उप जिलाधिकारी के द्वारा निशुल्क वॉशेबल मास्क उपलब्ध कराए गए। जब लोगों को घर से ना निकलने की हिदायत दी जा रही है। उस वक्त भी विद्युत सप्लाई को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए समस्त लाइनमैनों को समस्या समाधान परिवार ने धन्यवाद अर्पित किया। साथ ही साथ राहगीरों, गरीबों और जरूरतमंदों को मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ग्रुप संचालक रजनीश गुप्ता ने घर में मौजूद नारी शक्तियों से निवेदन किया कि वह हस्त निर्मित वॉशेबल मास्क बनाकर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएं क्योंकि इस तरह के मास्क को रोज रात्रि में अच्छी तरह से धुलकर सुबह पुनः इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इस वक्त यह भी एक बहुत बड़ी समाज सेवा के अंतर्गत आता है। उप जिलाधिकारी ने लोगों को जागरूक करते हुए लोगों से कहा कि सभी लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखें और साथ ही साथ हर 2 घंटे में अच्छी तरह से अपने हाथों को धूलते रहें।