न्यूज वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार
आगरा। कोरोना की वजह से किये गये लॉक डाउन की वजह से आमजनमानस को भले ही मुसीबतों को सामना करना पड़ रहा हो लेकिन इस सब में पुलिस प्रशासन जो पहल कर रहा है बाकई काबिले तारीफ है। आम जनमानस प्रशासन, पुलिस का जो मानवीय चेहरा देख रहे हैं वो सच में आँखे नम कर देने वाला होता है।
दरअसल लॉक डाउन की वजह से निम्न तबके के लोग मुसीबतों की वजह से अपने गन्तव्य को निकल पड़े है ये लोग दिन रात एक किये हुये हैं बिना किसी परवाह के खेरागढ़ क्षेत्र की पुलिस आज कल इन लोगों के मसीहा के रूप मे सामने आ रही दरअसल उपजिलाधिकारी अम्बरीष कुमार बिंद और क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ ने इन लोगों की देखरेख और उनको उनके गन्तव्य तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। आगरा ग्वालियर हाइवे पर थाना सैंया के अंतर्गत थाना प्रभारी सैंया बैजनाथ सिंह के द्वारा पैदल आने वाले लोगों को किसी न किसी वाहन के द्वारा निजी खर्चे पर निजी वाहनों द्वारा उनके गन्तव्य तक पहुंचाने में मदद की जा रही है। शनिवार दिन भर यही क्रम चलता रहा यही नहीं पुलिस के द्वारा इन लोगों को भरपेट खाना खिलाने के बाद उनको खाने के पैकेट दे कर भेजा जा रहा है। वहीँ पुलिस के साथ बहुत सारे लोग पुलिस की इस पहल में शामिल होने को हाथ बढ़ा रहे हैं। एक तरफ जहाँ आमतौर पर पुलिस की आलोचना की जाती है वहीँ इस बार पुलिस का ये चेहरा देख कर आम लोगों के साथ भी जो लोग इस वक्त पीड़ित हैं वाहवाही देने से नहीं थक रहे वहीँ खेरागढ़ पुलिस के द्वारा भी कई जगह खाने पीने की व्यबस्था की गयी है।
Prev Post