लॉक डाउन के बाद भी लोगों की चहल कदमी जारी

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जनपद में लाक डाउन होने के बाद भी कस्बे में लोगों की चहलकदमी और आवाजाही के साथ जगह जगह लोगों के जमावड़े को देखते हुए आज नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष ने कुछ सभासदों के साथ सब्जी की दूकानों को हटाने का काम किया। हालांकि इसके लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने अपने हाथों में लटठ भी उठाया।बताते चलें कि पूरे देश में कोरोना को लेकर लाकडाऊन कर दिया गया है और लगभग सभी जगहों पर शांति दिखाई दे रही है।लेकिन मौदहा कस्बे में सडकों पर लाकडाऊन और बस्ती में मेला जैसी स्थिति बनी हुई है।हालांकि लोगों को लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है।फिर भी इस अपील का बस्ती के अंदर कोई असर होता नहीं दिखाई देता है।प्रतिदिन की भांति आज भी कस्बे की कसाई मंडी में रौनक दिखाई दी।ऐसा नहीं है कि कस्बे की कसाई मंडी को लेकर शासन और प्रशासन अंजान हैं लेकिन इनके पास शायद समय का आभाव है या कुछ और यह तो यही जाने।हालांकि नगरपालिका की कस्बे के लोगों को उचित मूल्य पर डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने की पहल सराहनीय है और लोगों को जरूरत की चीजें घर के निकट ही उपलब्ध है।इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है।अगर इन कुछ मामलों को छोड़ दिया जाये तो पूरे कस्बे में शांति का माहौल है और लोग कोरोना से लडने के लिए तैयार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.