लॉक डाउन के पांचवें दिन लोडर, डीसीएम व रोडवेज बस में जाते दिखे लोग – पुलिस व समाजसेवी संगठनों ने आ रहे लोगों को खिलाया खाना

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों के लॉक डाउन के प्रधानमंत्री की घोषणा के पांचवें दिन लॉक डाउन का थोड़ा कम प्रभाव दिखा। दूसरे प्रांतों व दूरदराज स्थानों से आने वाले लोग अपने घरों के जाने के लिए पैदल प्राइवेट वाहनों तथा रोडवेज बस में दिखाई पड़े। वही बाहर से आ रहे लोगों के खाने पीने के लिए पुलिस व समाजसेवी संगठन तत्पर नजर आए। समाजसेवी संगठनों ने लोगों के घर-घर जाकर व रोड में मिले लोगों को भी खाद्य सामग्री प्रदान की। वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण से पूरे विश्व के साथ भारत देश भी प्रभावित है। इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मृतकों की संख्या भी बढ़ती चली जा रही है। हालांकि विश्व के सभी देश समेत भारत देश के भी वैज्ञानिक और चिकित्सक लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन फिलहाल अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं हासिल हुई है। हालांकि कोरोना वायरस से पीड़ित तमाम लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉक डाउन पूरे भारत देश में घोषित किया था। लॉक डाउन के पांचवें दिन सुबह से ही बाहर से आने वालों की भीड़ नगर के ललौली चैराहा तहसील रोड गांधी चैराहा आदि में भीड़ दिखाई पड़ने लगी थी। पुलिस और तहसील प्रशासन इस भीड़ को उनके घरों में भेजने के लिए तत्पर दिखाई दे रही थी तहसील प्रशासन के कर्मचारी ललौली चैराहे में एक काउंटर लगाकर बाहर से आने वाले लोगों की सूची बना रही थी ताकि इस बात की जानकारी हो पाए कि किस गांव में कितने लोग बाहर से आए हुए हैं खासकर स्वास्थ्य को लेकर आने वाले समय में जानकारी प्राप्त की जा सके इसलिए सूची बनाई जा रही थी वही दिल्ली नोएडा एवं आगरा से आने वाले तमाम लोग डीसीएम और लोडर गाड़ी में चढ़े दिखाई दे रहे थे सभी को अपने घरों को जाने की जल्दबाजी दिखाई पड़ रही थी जिस प्रकार लोग गाड़ियों के अंदर बैठे और खड़े थे उससे सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से उल्लंघन दिखाई पड़ रहा था घरों को जाने के लिए कुछ लोग रोडवेज बस से भी जाते दिखाई दे रहे थे। बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो खासकर खाने के लोग दिक्कत न हो इस मामले को लेकर नगर के ललौली चैराहे में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह पीआरबी 1148 के नंदू कुमार मिश्रा समाजसेवी पप्पू राठौर गोलू गुप्ता कस्बा इंचार्ज अरविंद यादव सब इंस्पेक्टर महेंद्र यादव एसएसआई ब्रजेश बहादुर सहित तमाम लोगों ने मिलकर राहगीरों को खाद्य सामग्री बांटी। वही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से गरीबों और जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया। लोगों को दाल चावल आलू तेल नमक आदि दिया गया। इस मौके पर राजेश गुप्ता उर्फ राजा भैया अनू कुमार ताज विश्वनाथ ओमर स्वाति ओमर आशा माया शैलेंद्र अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.