उचित मूल्य पर सब्जी बेंचने की प्रधान ने की गुजारिश

न्यूज वाणी ब्यूरो
अफजलगढ़। नावेल कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत देश मे 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन के चलते पूरे भारत वासियों को घरों मे रहकर कोरोना वायरस को खत्म करने की अपील प्रधानमंत्री नेरद्र मोदी कर रहे है। लॉक डाउन के चलते सिर्फ रोजमर्रा के खाने की वस्तुओं जैसे राशन, किराना, सब्जी, दूध, दवाई की दुकान को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को पूरी तरहा बन्द किया गया है। वही ग्राम पंचायत मीरापुर मोदीवाला में सब्जी की कमी के कारण प्रधान अय्यूब अंसारी ने गांव के लोगों को सही रेट पर सब्जी उपलब्ध कराने के लिए एक वाहन को गांव से सब्जी मंडी में भेजकर गांवों में उचित मूल्य पर सब्जी बेचने को कहा। कुछ मुनाफेखोर लोग अपनी मर्जी के मूल्यों पर सब्जियों को बेच रहे थे। जिस कारण गरीब, मजदूर, असहाय लोग चंद दुकानदारो से उनके मर्जी के मूल्य पर सब्जियों को खरीद रहे थे लेकिन ऐसे वक्त मे भी किसी व्यक्ति मे महगाई के खिलाफ कुछ बोलने की हिम्मत नही हो रही थी। कुछ लोगों ने प्रधान अय्यूब अंसारी से सब्जि पर अधिक मूल्य वसूलने की शिकायत की। जिस पर ग्राम प्रधान ने गांव के ही एक वाहन से सब्जी मगांकर उचित मूल्य पर बिकवा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.