न्यूज वाणी ब्यूरो/चाँद मियाँ खान
खीरी। जहाँ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। वही भारत सरकार से लेकर सभी प्रदेशो की सरकारें हर सम्भव लोगो की सुरक्षा और स्वास्थ्य तथा खाने पीने आदि की व्यवस्था कर रही है। खीरी की सामाजिक संस्थाए और कुछ लोग भी नाम न छापने की शर्त पर लोगो की मदद के लिए लोगो के घरों में गुप्त रूप से राशन आदि भेज रहे है। ज्ञात हो कि कस्बा खीरी बहुत ही गरीब बस्ती है। अधिकतर लोग रोज कमाने खाने वाले रहते है। बंदी के चलते लोग भुखमरी की कगार पर है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खीरी चेयरपर्सन के ग्रह वार्ड मोहल्ला पट्टी रामदास में रहने वाले हीरा लाल का परिवार दो दिन से भूखा था। जिसको लेकर हीरालाल ने कस्बा खीरी की एक संस्था के द्वारा एनाउंसमेंट करा कर एक नम्बर दिया गया था। उस नम्बर फोन कर अपनी समस्या बताई तो वहां जवाब मिला कि कल 11 बजे तक खाना उपलब्ध हो जाएगा। हीरा लाल से रहा नही गया वह खीरी नगर पंचायत अध्यक्ष पति राम बहादुर के पास पहुचे और अपनी समस्या बताई चेयरपर्सन पति राम बहादुर ने यह कह कर हीरा लाल को वापस भेज दिया कि पहली तारीख को गल्ला बटेगा तब आना। हीरा लाल उदास होकर अपने घर पर चले गये वही किसी के द्वारा ये खबर आसमानी सेना के संस्थापक राम प्रकाश मिश्रा को मिली। उन्होंने उसी वक्त हीरा लाल के घर जाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई तब जाकर हीरालाल के परिवार ने खाना खाया। सूत्रों की माने तो ऐसे हालत मे कस्बे की चेयरपर्सन की तरफ से लोगों की मदद के लिए कोई सूचना नही है। कस्बे की प्रमुख होने के नाते चेयरपर्सन की चुप्पी न केवल उनके समर्थक बल्कि समूचे कस्बे के लोगों के लिए चिंता का विषय है।