छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध गुटखा बरामद

न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। जहां पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। देश का एक दिन का खरबों रुपये का नुकसान हो रहा है और सभी सरकारी, गैर सरकारी और व्यापारिक सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिये गए हैं लेकिन देश की इस स्थिति का कस्बे के व्यापारी जमाखोरी कर गुटखा को मंहगे दामों पर बेचकर रातोंरात अमीर बनना चाहते हैं। इसी सिलसिले में आज नायब तहसीलदार मौदहा और कोतवाली प्रभारी मौदहा ने कस्बे की एक दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गुटखा बरामद किया। किराने की दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा सहित प्रतिबंधित पॉलीथिन भी बरामद कर आज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की।
मामला कस्बा मौदहा के थाने चैराहे के पास की एक दुकान का है। जहां अनुभव किराना स्टोर के नाम से किराना की दुकान है। लॉक डाउन के चलते प्रसासन द्वारा निर्धारित समय सीमा गुजरने के बावजूद अनुभव किराना स्टोर खुला था। नायब तहसीलदार दिवाकर मिश्रा द्वारा बताया गया कि दुकान खुली देख वह दुकान बन्द करवाने के मकसद से रुक गए व दुकानदार को ताकीद करने लगे तभी उनकी निगाह पास रखे प्रतिबंधित गुटखे पर पड़ गई। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना कर सघन चेकिंग करवाई। चेकिंग के दौरान दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित गुटखा सहित प्रतिबन्धित पालीथिन भी बरामद की। जिसके चलते माल सीज करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.