प्रधानपति ने गांव को कराया सेनेटाइज, लोगों को किया जागरुक

न्यूज वाणी ब्यूरो/चाँद मियाँ खान
ओयल/खीरी। थाना खीरी की रिपोर्टिगं पुलिस चैकी क्षेत्र अन्तर्गत एक ग्राम में प्रधानपति ने सुरक्षा की दृष्टिगत पूरे गांव को सेनेटाइज कर दिया। जानकारी अनुसार महामारी नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोंकने के लिए पन्योरा गांव में ग्राम प्रधान प्रीती वर्मा के पति उमेश वर्मा के द्वारा ग्रामीणों की मदद से सम्पूर्ण गांव को सेनेटाइजर के द्वारा सेनेटाइज करा दवा का भी छिड़काव कराया गया। साथ ही प्रधान पति ने समस्त ग्रामवासियों से अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील भी की है। इसके साथ ही उन्होंने सभी ग्रामवासियों को यह भी बताया कि यदि कोई बाहर काम करने गया था और वह गांव में अपने परिजनों के पास वापस आता है तो उसकी जानकारी उन्हें तत्काल की जाये ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाते हुए उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके। जिससे उसके संक्रमण से ग्रसित होने की स्थिति में पूरे गांव को सुरक्षित किया जा सके और उसको भी समय रहते संभव इलाज दिया जा सके। वहीं ग्राम प्रधान ने समस्मत जनता से आग्रह किया कि सभी अपने घरों में रहते हुए समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धुलें, सेनेटाइजर से स्वच्छ करें, और बाहरी लोंगों से दूर ही रहें, यदि आप लोग आवश्यक सामग्री को लेने बाजार जा रहे हैं तो मुॅह पर मास्क लगा कर निकलें व लोगों से लगभग ड़ेढ़ मीटर की दूरी बनाये रखें तथा अनावश्यक रुप से बाहर न घूमें। कोविड़-19 वायरस से सुरक्षा ही एक मात्र बचाव का उपाय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.