पैदल यात्रा करने वालों को चेयरमैन ने दी गाड़ी की सुविधा

न्यूज वाणी ब्यूरो
कुरारा/हमीरपुर। वैसे तो जनपद के लाखों लोग रोजी रोजगार के लिए बड़े शहरों तथा विभिन्न प्रांतों में परिवारों के साथ रहकर रोजी कमा रहे हैं लेकिन कोरोना के तहत लॉक डाउन के चलते लोगों को अपनों की याद सता रही है और बहुत शीघ्र लोग अपने अपनों के पास पहुंचना चाहते हैं उनके लिए लोग गंतव्य की ओर पैदल ही निकल पड़ते हैं आज कस्बे में करीब 200 लोगों को नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता ने वाहन की व्यवस्था कर कुछेछा स्थित डिग्री कालेज भेजा ज्ञात हो कि मेरठ से आने वाले इमिलिया निवासी जगमोहन कैलाश गोपाल रामकृपाल राजकुमार संदीप सुरेश अजीत रामप्रसाद शिमला अर्पित सहित दो दर्जन से अधिक लोग रात में ही पैदल कुरारा पहुंचे थे वहीं दिल्ली से मौदहा निवासी संतराम गौरव अंकित राकेश को भी कुछेछा में भेजा गया है तथा अहमदाबाद से मौदहा निवासी हेतराम दीपू प्रदीप राकेश रामगोपाल रामराज चट्टान बबुआ पुष्पेंद्र रविंद्र मनीष राकेश दीपू सहित 28 लोगों को कस्बा को हराया से राजकीय महाविद्यालय कुछेछा भेजा गया है अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता ने बताया कि रात में दिल्ली से आए थे तथा मौदहा जाना था रात में थके कस्बे के एक दुकान के सामने सो रहे थे जानकारी मिलने पर उन्हें भोजन कराया तथा उन्हें गंतव्य रवाना किया इस महामारी के प्रकोप के चलते कस्बे के लोग राहत कार्य में लगे हुए हैं तथा कोई व्यक्ति भूखा ना रहे इस को ध्यान में रखकर कार्य में जुटे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.