जरूरतमंदों को रोज घर बुलाकर खाद्यान्न वितरण कर रहे समाजसेवी – आस-पास रहने वाले लोगों ने की जमकर सराहना
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। शहर के अग्रसेन चैराहा के समीप रहने वाले एक समाजसेवी लाक डाउन में जरूरतमंदों को प्रतिदिन अपने घर बुलाकर खाद्यान्न सामग्री का वितरण कर रहे हैं। इस कार्य में अब तक चार लोगों द्वारा उनकी सहायता भी की गयी है। जरूरतमंद खाद्यान्न सामग्री पाकर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते दिखे। वहीं आस-पास रहने वाले लोगों ने भी उनकी व टीम की जमकर सराहना की।
बताते चलें कि देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में इक्कीस दिन का लाक डाउन कर दिया गया है। लाक डाउन का आज छठवां दिन रहा। लाक डाउन के कारण रोजमर्रा का कार्य करने वाले लोग आर्थिक दृष्टि से बेहद परेशान हैं। ऐसे लोगों की सहायता के लिए कई समाजसेवियों ने अपने हाथ बढ़ाये हैं। इसी कड़ी मंे शहर के अग्रसेन चैराहा के समीप रहने वाले एक समाजसेवी भी आगे आये उनकी टीम में सुधांशु श्रीवास्तव, अनुज वर्मा, नेहा चैधरी व आशीष भी शामिल हैं। इन सभी ने सहयोग करके राशन इकट्ठा किया और प्रतिदिन दस जरूरतमंदों को अपने घर बुलाकर राशन वितरण कर रहे हैं। खाद्यान्न पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। समाजसेवी ने बताया कि इन जरूरतमंदों में घरों पर काम करने वाली महिलाएं, ठेला संचालक व बेसहारा लोग शामिल हैं। उन्होने बताया कि किट में पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, एक किलो तेल, एक किलो टाटा नमक, एक नमकीन व एक मीठा बिस्कुट, सब्जी मसाला आदि शामिल है। उन्होने कहा कि वह लगातार खाद्यान्न वितरण लगातार करते रहेंगे।