सीएचसी में कोरोना इलाज के लिए 30 बेड की व्यवस्था

न्यूज वाणी ब्यूरो
कुरारा/हमीरपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना इलाज के मरीजों को रखने के लिए शासन द्वारा 30 बेड की व्यवस्था की गई है। जिले के प्रथम लेवल का सेंटर बनाया गया है। वहीं आज इलाज के स्टाफ को रोकने के लिए सीएमओ हमीरपुर तथा नगर पंचायत अध्यक्ष ने राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इसको लेने के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
जनपद में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुरारा सीएचसी में 30 बेड की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। यह एक बेड वाले रूम बनकर तैयार हो गए है।ं जिले का प्रथम स्तर का अस्पताल बनाया गया है। वही इलाज व जांच की व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छानी में की गई है। वहीं सीएमओ डॉ आर के सचान ने आज नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता के साथ विचार विमर्श कर सीएचसी में काम पर इलाज व देखरेख के लिए तैनात किए जाने से उनके रहने की व्यवस्था के लिए स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। सीएससी प्रभारी डॉ अजय चैरसिया ने बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ 40 चिकित्सक सहित स्टाफ का रहेगा। इनके लिए व्यवस्था की जा रही है तथा शिक्षा विभाग से लेने के लिए संपर्क किया जा रहा है। शासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान डॉ आशुतोष निरंजन मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि जनपद में संक्रमित कोई पहला मरीज मिलने पर इलाज के बाद कुरारा सीएचसी में रखा जाएगा। उपचार किया जाएगा। इसके चलते सीएचसी में प्रसव की व्यवस्था को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं सीएससी में इमरजेंसी मरीजों का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.