उन्नाव:एग्रो प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में 50 लेबर काम करते मिले। ज़िला प्रशासन की बड़ी चूक।

उन्नाव:एग्रो प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में 50 लेबर काम करते मिले। ज़िला प्रशासन की बड़ी चूक।

ब्यूरो रिपोर्ट- पवन कुमार

उन्नाव ब्यूरो। जहाँ कोरोना वायरस महा मारी से 166 देश प्रभावित है और हिदुस्तान में भी पूर्ण लॉक डॉउन कर दिया गया हैं, तो वही यू पी के उन्नाव जिले के दही चौकी के पास एग्रो फ़ूड प्राइवेट लिमिट मे कार्य संचालित है और वह तकरीबन 50 लेबर काम करते पाए गए।

उन्नाव के दही चौकी स्थित एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लॉक डाउन में भी चलती पाई गई। कम्पनी में प्रोडेक्शन चालु पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रजत शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष भारतीय युवा परिसद को दी शुक्ला ने अपनी पूरी टीम के साथ मौके पे पहुचे, वहाँ लगभग 50 लेवर कार्य करते मिले व फैक्टरी द्वारा फर्जी परमिशन दिखाया गया। टीम के सदस्य राहुल मिश्र , ऋषभ मिश्रा, दीप पंडित , रोहन द्विवेदी , शशांक , आशीष आदि लोगो ने फैक्टरी खुले होने का विरोध किया तो इस पर फैक्टरी के मैनेजर नेनुल द्वारा फर्जी का दबाव बनाया गया। और प्रशासन से परमीशन होने की बात कही गई लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो ये उठता है जब देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और पूरे देश मे इसको लेकर लॉक डॉउन कर दिया गया है तो मांस के प्रोडक्ट्स बनाने वाली ऐग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को परमीशन कैसे मिल गई। या ज़िले के मुखिया डी एम साहब से कहीं चूक तो नही हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.