मेडिकल स्टोरों व सब्जी मण्डी में सोशल डिस्टेंट की उड़ रही धज्जियां – मीडिया कर्मियों को देख मुस्तैदी से खड़े हो जाते पुलिस कर्मी

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण एक-दूसरे में फैलने न पाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिनों का लाक डाउन घोषित किया है। लाक डाउन के तहत जहां घरों में ही रहने की सलाह के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाये रखने पर जोर दिया गया है। वहीं इस आहवान का आवश्यक सेवाओं में शामिल मेडिकल स्टोरों व सब्जी की दुकानों पर जुटने वाली भीड़ खुला मजाक उडा रही है। आश्चर्य इस बात का है कि इन स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मी भी सामाजिक दूरी बनाये जाने के प्रति मूकदर्शक हैं। जब कभी प्रेस के कैमरे देख लेते हैं तो टोपी लगाकर सक्रियता दर्शाते हैं। ऐसे में लाक डाउन का उद्देश्य जिले में बेअसर साबित हो रहा है। इतना ही नही पूरे शहर के मुख्य मार्गों पर सुबह से लेकर शाम तक वाहनों के साथ-साथ पैदल आने-जाने का सिलसिला बना रहता है।
बताते चलें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए आमजन से एक मीटर की दूरी बनाने के साथ ही आवश्यक सेवाओं को लेने के लिए जहां दुकानों को छूट दी गयी है। लेकिन इस छूट के साथ हिदायत भी दी गयी है कि लोग एक-दूसरे से डिस्टेंस बनाये रखें। डिस्टेंस बनाये जाने के आहवान को जिले में मजाक बना दिया गया है। मुख्यालय स्थित मेडिकल स्टोरों पर दवा लेने जा रहे लोग सामाजिक दूरी का यहां ध्यान नही दे रहे हैं और जल्दीबाजी में एक-दूसरे पर चिपटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा शहर के अलग-अलग सब्जी मंडियों में भी खरीददारी के समय सोशल डिस्टेंन्सिंग का अनुपालन नही कराया जा रहा है। न तो प्रशासन अनुपालन करा पा रहा है और न ही आमजन इस महामारी से बचाव के उपाय को अपना रहे हैं। कुल मिलाकर सामाजिक दूरी का नारा जिले में बेईमानी साबित हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.