कोतवाली परिसर का किया गया सैनिटाइजेशन – पालिका द्वारा लगातार सफाई कर डाली जा रही दवाई – कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण वर्तमान समय में वैश्विक महामारी बन गई है और वर्तमान समय में संक्रमण को रोकने के लिए पूरे विश्व के साथ देश में भी प्रयास जारी हैं। नगर क्षेत्र में भी इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। कोतवाली परिसर में भी सैनिटाइजेशन का काम किया गया। इसके अलावा नगर के विभिन्न स्थानों और मोहल्लों में व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन का काम किया गया। लगातार प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि इस महामारी को जल्द रोका जा सके। जनजीवन सामान्य हो सके नगर पालिका परिषद द्वारा भी इसी क्रम में लॉक डाउन के सातवें दिन भी कई स्थानों पर सैनिटाइजेशन का काम कराया गया कोतवाली परिसर में व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन का काम हुआ कुर्सियां फर्ज कमरों के अंदर भी दवा मिश्रित पानी का छिड़काव किया गया इसके अलावा नगर के ललौली रोड कुंवरपुर रोड लंका रोड सहित कई स्थानों पर मंगलवार को सैनिटाइजेशन का काम किया गया ताकि वायरस संक्रमण को रोका जा सके इस संबंध में नगर पालिका परिषद के सफाई इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है प्रतिदिन नगर के कई मोहल्लों में यह काम व्यापक पैमाने से किया जा रहा है। ट्रैक्टर और टैंक के द्वारा छिड़काव किया जा रहा है। वहीं पर पेटी के द्वारा भी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा जहान भी सूचना मिल रही है वहां पर भी सैनिटाइजेशन का काम प्रमुखता से कर दिया जाता है।