जेल की बैरिक को झंडा गीत रचयिता पार्षद का नाम दिये जाने की मांग

फतेहपुर। न्यूज वाणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं झंडा गीत के रचयिता श्यामलाल गुप्त पार्षद जी के नाम पर बैरक का नाम रखे जाने तथा मुख्य द्वार पर गीत के साथ उनके नाम का शिलापट्ट लगाए जाने के लिए ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कारागार अधीक्षक से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गुप्ता की अगुवाई में व्यपारियो के एक प्रतिंनिधि मण्डल ने जिला कारागार अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें अवगत कराया कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले पदमश्री श्यामलाल गुप्त पार्षद को अंग्रेजों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में 6 बार जिला कारागार में बैरक नंबर 9 में रखा गया था। साथ ही बताया कि विजई विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा गीत स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारियों में जोश के साथ प्रेरणा प्रदान करता था। साथ ही कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की याद में बैरक नंबर 9 को पार्षद बैरक के नाम पर तथा जेल के प्रमुख द्वार पर उनके द्वारा रचित झंडा गीत नाम के साथ शिलापट्ट पर लगवाया जाए। इस संबंध में उन्होंने कारागार राज्यमंत्री को पूर्व में सौंपा ज्ञापन एवं कारागार अधीक्षक को कार्यवाही किए जाने का आदेश पत्र भी सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राधेश्याम हरायण, युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सरन सिंपल, नगर अध्यक्ष अमित शरण बाबी, आशीष अग्रहरि, गुड्डू मोदनवाल, अमित कुमार गुप्ता, अरुण जायसवाल, संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.