न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। पूरे विश्व के साथ देश में भी फैले पुराना वायरस संक्रमण के चलते 21 दिनों के लॉक डाउन के कारण सुबह से ही शानदार स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की लंबी लाइन लग जाती है। यह सभी लोग देश और प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले लोग हैं जो सामान उपचार कराने के बाद अपने गांव घरों को चले जाते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में सुबह से लोगों की लंबी लाइन दिखाई देने लगती है। यह सभी लोग दिल्ली नोएडा हरियाणा राजस्थान गुजरात आदि तमाम ऐसे प्रदेश है। जहां पर अधिकांश लोग प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं लॉक डाउन के कारण यह सभी लोग अपने स्थानों से किसी ना किसी प्रकार पैदल चलकर या किसी अन्य साधन से वापस अपने गांव घरों की ओर जा रहे हैं इसके पहले यह लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगातार पहुंचते हैं और वहां पर सामान उपचार कराने के बाद अपने गांव घर को जा रहे हैं दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाले युवक सुरेश कुमार ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण और लॉक डाउन होने के कारण अपने कई साथियों के साथ किसी प्रकार यहां आया है और सुबह आने के बाद लाइन में खड़ा हुआ है अपने साथियों सहित दिखाने के बाद अपने घरों को चले जाएंगे। वहां जैसी स्थित होगी देखेंगे क्या होता है। अस्पताल के डॉक्टर द्वारा 14 दिन घर के अंदर ही रहने की बात कही गई है। सुरक्षित ढंग से रहेंगे ताकि अन्य लोगों को कोई परेशानी ना हो सके।