न्यूज वाणी ब्यूरो
कुरारा/हमीरपुर। एक अप्रैल कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में शासन के निर्देश पर उचित दर राशन की दुकानों से खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया। वहीं अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न गेहूं चावल का 1 माह के खाद्यान्न का वितरण किया गया। खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण कस्बा में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया। शासन के निर्देश पर कोरोना लॉक डाउन के चलते उचित दर राशन की दुकानों से खाद्यान्न का वितरण अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को निशुल्क किया जा रहा है। इस समय इनको एक माह का खाद्यान्न 35 किलोग्राम निशुल्क वितरण किया जा रहा है। वहीं खाद्यान्न वितरण में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी गांव में तैनात शिक्षकों की लगाई गई है तथा कोटेदार दुकान के बाहर गोला बनाकर सोशल डिस्टेंस बना कर राशन का वितरण कर रहे हैं। ईपास मशीन को सेनेटाइज किया जा रहा है तथा लोगों से कपड़े से ढक कर राशन लेने का आग्रह किया जा रहा है। कोटेदार राशन वितरण में शासन के निर्देश का पालन कर रहे हैं खाद्यान्न वितरण का औचक निरीक्षण जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों की वितरण व्यवस्था को की स्थिति का जायजा लिया। कस्बा के वार्डवासी लीलावती धर्मेंद्र ने बताया कि उनके पास श्रम विभाग का पंजीयन कार्ड है पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में खाद्यान्न की धनराशि ली गई है वहीं शासन के निर्देश पर अंत्योदय श्रम विभाग के पंजीकृत मजदूर तथा मनरेगा के जॉब कार्ड धारक मजदूरों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाना है। इसके निर्देश शासन द्वारा जारी किए गए हैं।