राशन वितरण के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए: डीएम

न्यूज वाणी ब्यूरो
सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुयी। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के दृष्टिगत किये लाकडाउन से प्रभावित मजदूरों के लिये अनुमन्य सहायता के पंजीयन हेतु ई-रिक्शा, बस, ट्रक ,टेम्पो ऑटो इत्यादि के ऐसे चालकों को अवश्य शामिल कर लें जिनके पास परिवार के भरण-पोषण की सुविधा नहीं है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि राशन वितरण के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए एवं कोई भी पात्र राशन प्राप्त करने से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राशन की दुकान पर एक समय में 05 व्यक्तियों से अधिक की संख्या न हो एवं व्यक्तियों के खडे होने के लिये 01 मीटर की दूरी पर घेरों का चिन्हांकन किया जाये। दुकान पर आने वाले व्यक्ति अपने मुँह को ढककर रखें एवं दुकानदार राशन देने से पहले और बाद में अपने हाथों को अवश्य धुलें एवं बायोमैट्रिक मशीन भी सेनिटाइज करते रहें। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि किसानों को कार्य करने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें। दवा एशोसिएशन से वार्ता कर दवाइयों की डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने मुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बाहर से आये लोगों एवं विदेश से आये लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीमों से स्क्रीनिंग एवं क्वारंटीन अवधि में नियमित मॉनीटरिटंग कराया जाना सुनिश्चित करें, इसके जिले पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाया जाय। सीएमओ को यह भी निर्देश दिए कि जिलाचिकित्सालय में बनाये गए एल-2 वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देख लें एवं आवश्यक प्रबंध समय से कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक सीतापुर एल आर कुमार ने पुलिस विभाग द्वारा की गयी तैयारियों एवं लॉकडाउन के दौरान की जा रही कार्यवाही के विषय में अवगत कराया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्राा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अलोक वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.