न्यूज वाणी ब्यूरो/चाँद मियाँ खान
सिंगाही/खीरी। जहां एक तरफ कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। लोग घरों से नहीं निकल रहे। ऐसी स्थिति में सिंगाही नगर पंचायत के जाबाज कर्मचारी कस्बे को सैनिटाइज करते फिर रहे हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में वह जनता को सुरक्षति करने के लिए अपनी जान जोखिम में डल रहे हैं।
नगर पंचायत के टीसी अंकित घेंघट अपने साथी के साथ कस्बे की गलियों और मोहल्लों में सैनिटाइज करते देखे गए। उन्होंने बताया कि वह रोज सुबह 6 बजे अपनी टीम के साथ तय स्थानों पर निकल पड़ते हैं। लगातार 10 बजे तक काम करते हैं। इसके बाद दोपहर में फिर निकल आते हैं। उन्होंने बताया कि काम मुश्किल भरा है। लेकिन लोगों की जान की खातिर वह यह काम रहे हैं।
सबकी छुटटी है, आप क्यों जा रहे हो
मेरे परिजन कहते हैं कि प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन घोषित किया है। सभी लोग घरों में कैद है। इसके बाद भी तुम काम करने जा रहे हो। तो उन्हें समझाना पड़ता है कि यह जनहित का काम है। यह सेवा का मौका बार-बार नहीं मिलता। हमेशा याद रहेगा कि कोरोना से लड़ने में हमने भी सहयोग किया था- अंकित टीसी नगर पंचायत सिंगाही
जनता सुरक्षति रहे
मेरी सोच है कि इस संकट की घड़ी में सभी को जो जहां है,वहां से सहयोग करना चाहिए। यदि थोड़ा-थोड़ा सहयोग सभी करेंगें तो कोरोना को हराने में देर नहीं लगेगी। देश के प्रधानमंत्री ने कुछ विभागीय कर्मचारियों को छोड़कर सभी को घरों में रहने की अपील की है। जनता को उसमे सहयोग करना चाहिए।