न्यूज वाणी ब्यूरो
स्योहारा। कोरोना वायरस को लेकर खाद्यान्न वितरण के कार्य को लेकर जिलाधिकारी द्वारा समस्त जिले के राशन डीलरों को निर्देशित किया था कि कोई भी बिना डिस्टेंस के राशन वितरण न करें और सैनिटाइजिंग के प्रयोग के बाद ईपाश मशीन का इस्तेमाल करें। जिसका पालन दुकानदारों सहित जनता ने कर अपने आपको सुरक्षित रखने का काम किया है।
जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने सभी सम्मानित उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न वितरण के लिए 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में वितरण कार्य पूर्ण करना निर्देश दिए थे। जिसमें हर रोज प्रातः 7 से रात्रि 9 तक वितरण कार्य करना को कहा गया था। वितरण पूरी मात्रा में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल के हिसाब से वितरण किया जाएगा। किसी भी दशा में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाएगी यदि कोई विक्रेता उक्त आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध सीधी कार्रवाई की जाएगी। जिसका उत्तरदायित्व उचित दर विक्रेता का होगा। इसके अलावा अंत्योदय को बिल्कुल निशुल्क खाद्यान्न दिया जाएगा। इसके इसके अतिरिक्त पीएचएच कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण पैसे लेकर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि कोई पीएचएच कार्डधारक श्रम विभाग में पंजीकृत और नगर निगम में पंजीकृत कार्ड लेकर आता है तो उसका कार्ड में नाम हो तो उसे भी फ्री में खाद्यान्न दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि कोई कार्ड है धारक के अंगूठा मशीन में नहीं आता है तो उसे भी आधार कार्ड लेकर खाद्यान्न दिया जाएगा बाद में उस कार्ड को प्रोक्सी के माध्यम से निकाल दिया जाएगा। किसी भी कार्डधारक को खाद्यान्न से वंचित नहीं किया जाएगा और कोई भी नया कार्ड लेकर आता है तो उसका कार्ड मशीन में आ रहा है तो उसे भी खाद्यान्न देना है उपरोक्त वितरण का सेल रजिस्टर भी आवश्यक रूप से बनाना है और श्रम विभाग के कारणों का उसका धारक के सामने सेल रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करके उसके हस्ताक्षर कराने है तथा छायाप्रति अवश्य जमा करनी है। सभी उचित दर विक्रेताओं को प्रत्येक दशा में 1 तारीख से दुकानें अनिवार्य रूप से खोलनी है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी क्योंकि उच्चाधिकारियों व पुलिस के अधिकारी निरंतर भ्रमण कर दुकानों को देखेंगे। दुकानों पर एक बाल्टी, सैनिटाइजर, हैंड वॉश आदि रखे और हाथ धोने के बाद ईपाश मशीन पर उसका अंगूठा लगवाएंगे। क्षेत्र भर में आज राशन डीलरों ने नियमों का पालन करते हुए खाद्यान्न वितरण किया है।