घटतौली कर रहे कोटेदार को आपूर्ति निरीक्षक ने लगाई फटकार

न्यूज वाणी ब्यूरो/चाँद मियाँ खान
मुरारखेड़ा/खीरी। ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन घटतौली का आरोप लगाया है। दर्जनों कार्ड धारकों को कोटेदार की मनमानी के खिलाफ रोष बना हुआ है। कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए अप्रैल माह में 1 तारीख से गरीबों को अंतोदय एवं जॉब कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण करने का आदेश है। हालांकि कोटा वितरण के दिन शिक्षामित्रों की भी ड्यूटी कोटे पर इस बार लगाई गई है। ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा। कोटे पर शिक्षामित्र रेनू के जगह पर उनके पति ड्यूटी कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद भी कोटेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को मुरार खेड़ा कोटे पर घटतौली का मामला सामने आया है। वहां के राशन उपभोक्ता काशी, सुरेंद्र, कदमी, गीता, मालती, बचिया देवी, स्वामीनाथ, धर्मेंद्र गुप्ता, अनिल सहित एक दर्जन उपभोक्ताओं का आरोप है कि कोटेदार द्वारा 35 किलो राशन की बजाय 30 किलो ही राशन दिया जा रहा है। जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल मिलना चाहिए लेकिन दोनों की तौल पर 5 किलो का अंतर आ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 एवं उप जिलाधिकारी पलिया को दी। मौके पर पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक ने ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों का तौला हुआ राशन जब कांटे पर चेक किया तो 5 किलो का अंतर निकला। इस पर आपूर्ति निरीक्षक अधिकारी ने कोटेदार को जमकर फटकार लगाई और गरीबों का हक न मारकर उन्हें पूरा राशन देने की हिदायत दी। हालांकि ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अड़े रहे लेकिन काफी देर समझाने के बाद राशन पूरा करने पर ग्रामीण शांत हुए। इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक अधिकारी आनंद ने बताया कि कोटेदारों को घटतौली ना करने की हिदायत दी गई है। मुरारखेड़ा में जो गरीबों को राशन कम वितरण हुआ है। उसको पूरा कराया गया और आगे से ग्रामीणों को राशन पूरा तौल कर देने के लिए हिदायत दी गई है। ऐसा न करने पर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.