न्यूज वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार
आगरा। देश भर में कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री ने देश में लॉक डाउन कर रखा है। पुलिस प्रशासन दिन रात एक कर पूरी शक्ति से काम कर रहा है लेकिन कस्बा खेरागढ़ के मैडीकल स्टोर पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कस्बे के बाईपास रोड़ पर संतोष मेडिकल स्टोर पर भीड़ लगाकर सोशल डिस्टेंस न बनाते ग्राहकों की भीड़ लगाकर दुकानदारी की जा रही हैं। जिससे दुकानदार अपनी मनमानी के चलते पुलिस प्रशासन की मेहनत पर पानी फेरते नजर आ रहे है। नाम न छापने की शर्त पर एक ग्राहक ने बताया कि दुकानदार दवाओं की कीमतों से ज्यादा रुपये वसूल रहा है। लोगों का कहना है कि इस दुकान पर ज्यादातर दवाइयां मिल जाती हैं इसलिए मजबूरी में इस दुकान पर आना पड़ता है। इस समय देश की जनता संकट की घड़ी से जूझ रही हैं। ऊपर से मेडिकल स्टोर वाले दुकानदार गरीब लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं।