जिस डॉक्टर ने कोरोना मरीजों के सैम्पल लिए, उन्हें संक्रमण हुआ; पत्नी, पिता और नौकर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

मुझे समझ नहीं आ रहा हो क्या रहा है? मेरे पति मुझे इन्फॉर्म कर रहे हैं। हम तीन लोग पॉजिटिव हैं और यहां पर कोई नहीं आ रहा हमारी मदद के लिए। अथॉरिटीज से एक फोन भी नहीं आया। एक एंबुलेंस बाहर खड़ी है और वो कह रहे हैं आप तीनों आकर बैठ जाओ। अंदर एक लेडी है, जिसके लिए हम चार दिन से चीख रहे हैं कि वो हार्ट अटैक से मर जाएगी। वो खुद अपने घर से ये वायरस नहीं लेकर आई है। उसका बेटा अस्पताल की लापरवाही की वजह से बीमार हुआ है, क्योंकि उसे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट नहीं दिए गए थे। उसकी वजह से ये सब हुआ है। वो अस्पताल में है। अंदर पापा बीमार हैं। कोई हमें इंसान क्यों नहीं समझ रहा।’

ये शब्द उस पत्नी के हैं, जिसका पति जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज यानी जीएमसी के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में सीनियर डॉक्टर है। एक डॉक्टर होने के नाते उसका पति कोरोना संक्रमितों के सैम्पल कलेक्ट करता था, लेकिन अब खुद उसकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर के अलावा बुधवार शाम को उनके पत्नी, पिता और उनके घर पर काम करने वाले नौकर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को जम्मू के एक अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है।

उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनकी कोरोना रिपोर्ट आने से पहले रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो में पत्नी आगे कहती हैं, ‘हम तीन दिन से क्वारैंटाइन में हैं। सुबह हमारे सैंपल लिए थे। अभी मेरे पति मुझे बता रहे हैं कि उन्हें फोन आया है। हम पॉजिटिव हैं। मुझे किसी से कुछ लेना-देना नहीं है। मुझे लेना-देना है मेरी फैमिली से क्योंकि हमने कुछ नहीं किया है। हमने खुद सब सावधानी बरती थी। मेरे पति बीमार हैं क्योंकि अस्पताल में उन्हें पीपीई नहीं मिली थी। अगर किसी को कुछ हो जाता है तो मैं जवाबदेही किससे मांगूंगी? मुझे किसी पॉलिटिक्स से कुछ लेना-देना नहीं है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.