न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। जुमे की नमाज को लेकर आज शासन प्रशासन अलर्ट रहा। सभी को ये चेतावनी दी गयी है कि अपने घरों में नमाज अदा करे। किसी तरह की कोई भीड़ बर्दाश्त नही की जाएगी। प्रशासन ने ये चेतावनी दी है कि अगर को मस्जिद में नमाज पड़ता या छतों पर पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कोरोना वायरस को चलते सरकार द्वारा दिये निर्देशो का पालन करे मस्जिद मंदिर गुरुद्वारे चर्च सभी बन्द है। नमाज घरो में पड़े। पूजा घरो में करे। दूरी बनाये रखे। 21 दिन लॉक डाउन है। उसका पालन करे जगह जगह प्रशासन की मस्जिदों पर नजर हर एक भारतीय को ये संदेश प्राथना अपने घरो में रहकर करे किसी भी कीमत बाहर नही निकलना है कोई एमरजेंसी है तो कंट्रोल रूम पर बात करे किसी भी समस्या जैसे खाना पीना मेडिकल सुविधा या और भी कोई अन्य सुविधा की जरूरत है तो सिर्फ कंट्रोल रूम पर बात करे घरो के बाहर कदम नही निकाले घरो में रहे सुरक्षित।
Next Post