न्यूज वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार
आगरा। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जब ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बाहर से लोग आ रहे हैं ऐसे लोगों के लिये प्रशासन ने कमर कस ली है संक्रमण के खतरे को देखते हुये बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी खेरागढ़ के आदेश पर खण्ड विकास अधिकारी सैंया ने लादूखेड़ा क्षेत्र के गांवों के प्राथमिक विद्यालयों को कोरोना से बचाव हेतु कवारेंटाइन केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र में पंद्रह लोगों के अलग अलग रुकने के इंतजाम किये जा रहे हैं। बतौर खण्ड विकास अधिकारी सैयां प्रत्येक गांव में अन्य राज्यों से लौटकर आये हुए उन संदिग्ध व्यक्तियों को रखा जाएगा जिनकी तबियत खराब और कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। यहाँ प्रत्येक व्यक्ति को एक विस्तर के साथ साबुन, मास्क, सेनेटाइजर के साथ कक्ष में अकेले ही रखा जाएगा। वही उनकी अलग से ही खाने पीने व्यवस्था की जाएगी।
Next Post