लाक डाउन के ग्यारहवें दिन डीएम-एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा – सड़क पर दौड़ रहे 125 वाहनों का चालान, 13 किये सीज
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। कोरोना वायरस को लेकर चल रहे 21 दिन के लाक डाउन के ग्यारहवें दिन शनिवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान लाक डाउन के बीच अकारण फर्राटे भरने वाले जहां सवा सौ दो पहिया व चार पहिया चालान करवाया। वहीं 13 वाहनों को सीज भी करवा दिया। आलाधिकारियों की इस कार्यवाही से वाहन स्वामियों में हडकम्प मच गया है।
बताते चलें कि लाक डाउन के 11वें दिन जिलाधिकारी ने आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए किराना, सब्जी व फल आदि की दुकानों को प्रातः दस बजे से शाम चार बजे तक खोलने का आदेश शुक्रवार की शाम जारी किया था। आदेश के मुताबिक लोगों ने निर्धारित समय पर जरूरत की सामग्री को खरीदा। उधर लाक डाउन की हकीकत जानने के लिए डीएम व एसपी ने शहर के लाला बाजार, बाकरगंज, पत्थरकटा चैराहा, पीलू तले सहित कई इलाकों का पैदल भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान लाक डाउन की पाबंदियों को भी बारीकी से परखा। भ्रमण के दौरान तमाम वाहन आलाधिकारियों को फर्राटें भरते हुए मिले। पुलिस के जवानों ने इन वाहनों को रोककर चालकों से पूंछतांछ की। पूंछतांछ के दौरान इस बात का एहसास हुआ कि बिना उचित कारण ऐसे लोग सडकों पर निकलकर लाक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। डीएम व एसपी की मौजूदगी में अधीनस्थों ने 125 दो पहिया व चार पहिया वाहनों का जहां चालान काट दिया। वहीं 13 वाहनों को सीज भी कर दिया। भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झाा, पुलिस उपाधीक्षक नगर कपिल देव मिश्रा सहित भारी पुलिस बल साथ-साथ रहा।
नोट- ऊपर वाली खबर का बाक्स
कई वाहनों से वसूला शमन शुल्क
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने कागजों के अभाव में 21 वाहनों से जहां 38900 रूपये शमन शुल्क वसूल किया। वहीं कागजों के अभाव में 43 वाहनों का चालान भी कर दिया। चेकिंग अभियान से आने-जाने वाले राहगीरों में हडकम्प मचा रहा। तमाम लोग तो चेकिंग प्वाइन्ट से पहले ही गलियों व गांवों की ओर गाडियों को मोडकर भाग निकले।