चैराहों व गलियों में इकट्ठा होने वाली भीड़ पर अब होगी कार्रवाई: डीएम – शासन-प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें लोग

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार की शाम विकास भवन के सभागार में सम्भ्रान्त नागरिकों व सामाजिक गतिविधियों में रूचि लेने वालों के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत की। जिलाधिकारी ने लाक डाउन के दौरान निर्धारित निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए गणमान्य व्यक्तियों से सहयोग मांगा। डीएम ने कहा कि चैराहों व गलियों में शाम को इकट्ठा होने वाली भीड के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने कोरोना जैसी महामारी को बेहद खतरनाक बताते हुए लोगों का आहवान किया कि वह इसे गम्भीरता से लें और शासन व प्रशासन द्वारा जारी किये जाने वाले निर्देशों का कडाई से पालन करें। यह भी कहा कि प्रातः दस बजे से चार बजे तक बाजार खुलने का जो आदेश दिया गया है उसको घटाया भी जा सकता है।
जिलाधिकारी ने आगे यह भी कहा कि जो लोग आपदा के इस संकट के वक्त जरूरतमंदों को राशन व अन्य खाद्य पदार्थ की सामग्री वितरण करना चाहते हों वह अपने पडोस में भी बांट सकते हैं। इसके अलावा वह प्रशासन के माध्यम से भी वितरण करा सकते हैं। इसके लिए सदर तहसील में सामग्री को जमा किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने लाक डाउन के दौरान महामारी से बचने के लिए पूरी सावधानी के साथ शारीरिक दूरी बनाये रखने पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा प्रदेश सरकार ने इस महामारी से आमजन की जिन्दगी को बचाने के लिए नए-नए प्रयोग किये हैं। इन प्रयोगों का पालन करना जरूरी है। उन्होने यह भी कहा कि जिले में देखा जा रहा है कि तमाम अपीलों के बाद भी लोग इस महामारी के प्रति गम्भीर नही दिख रहे हैं। ऐसे में जन सहयोग के माध्यम से ही लोगों को घरों पर रहने के लिए जागरूक किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने एक बार फिर जनपदवासियों से अपील की है कि वह कोरोना जैसी महामारी की जंग को जीतने के लिए सामूहिक रूप से एकजुट होकर इसका मुकाबला करें अर्थात अपने घरों पर ही रहें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार झा, पुलिस उपाधीक्षक नगर कपिल देव मिश्रा के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, विधायक करण सिंह पटेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, व्यापारी नेता प्रदीप गर्ग आदि समाजसेवी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.