न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। गुरु नानक वेलफेयर सोसाइटी गरीब जनता के सामने भगवान का रूप बनकर खड़ी है। दिन भर तपती धूप में गुरुनानक वेलफेयर सोसाइटी की टीम गरीबो के घर घर जाकर उनको अपनी सहायता प्रदान कर रही है।
कोरोना का संक्रमण मुह फाड़ कर डसने को तैयार है। इतनी भयंकर बीमारी कोरोना के चलते ये लोग अपने परिवारों को अपने घरों में छोड़ कितना बड़ा रिस्क ले रहे है ये सिर्फ इसलिये कर रहे है कि कही हमारे रामपुर के लोग भूक और प्यास से परेशान नही हो उनके छोटे छोटे बच्चे कही भूखे नही सो जाये वेसे तो गुरुनानक वेलफेयर सोसाइटी पूरे साल गरीबो की सेवा करती है लेकिन ये बहुत भयंकर समय है ऐसे में हर इंसान को उभरकर सामने आना चाइये जैसे ये सोसाइटी हर गरीब के साथ कांधे से कन्धा मिलकर एकजुट होकर काम कर रही है। गुरु नानक वेलफेयर की जनता को एक संदेश देना चाहती है कि सभी लोग अपने घरों में अपने परिवार के साथ स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहे। घरो से बाहर हरगिज नही निकले। अगर कोई इमरजेंसी है तो जिलाधिकारीय द्वारा दिये गए कंट्रोल रूम के नंबर पर काल कर हर तरह की सुविधा कंट्रोल रूम पर बैठे अधिकारी प्रदान करेंगे। अब तक गुरुनानक वेलफेयर सोसाइटी ने 670 घरो में राशन पहुचाया है। गरीबो ने हाथ उठाकर गुरुनानक वेलफेयर सोसाइटी के लोगो की लंबी उम्र की दुआ की और दैनिक न्यूज वाणी समाचार पत्र ऐसी सोसाइटी को सलाम करता है। इस मौके पर निरवैर सिंह, अमरदीप सिंह, परमजीत सिंह, रॉकी भाई, राजा भाई, रबजीत सिंह, जगदीप सिंह आदि मौजूद रहे।