लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन ने दिखाई कड़ाई – बेवजह घूम रहे लोगों को लौटाया गया

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगातार चल रहे लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आया। सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक किराना और सब्जी की दुकानें खुली रही। पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को लौट आया और फटकार भी लगाई और घरों में रहने की हिदायत दिया कोरोनावायरस संक्रमण के चलते चालू लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए रविवार को पुलिस और प्रशासन सख्ती से नजर आया। सुबह 6.00 बजे से ही पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया नगर के कुंवरपुर रोड स्थित सब्जी मंडी में एसडीएम प्रहलाद सिंह तथा तहसीलदार गणेश सिंह यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र सिंह भी रहे सभी लोगों ने बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ ही उन्हें लौटा ला और घरों में रहने के निर्देश दिए सब्जी मंडी के अंदर भी भारी भीड़ थी सभी लोगों को दूर किया गया और निर्देश दिया गया है कि सुबह 10.00 बजे से ही थोक व्यापारी यहां पर खरीदेंगे बाकी फुटकर विक्रेता घरों घरों में जाकर बिक्री करेंगे वही नगर के ही ललौली चैराहा तहसील रोड किराना गली में भी पुलिस सक्रिय राही किराना गली मैं भी किराना की दुकान है सुबह 10.00 बजे से खुल गई थी जो शाम 4.00 बजे तक खुली रही हालांकि शाम 4.00 बजे पुलिस बल को भीड़ हटाना पड़ा काफी प्रयास करना पड़ा इसके बाद लोगों की भीड़ खत्म हो गई उधर शाम होते ही पुलिस और प्रशासन एक बार फिर सकती हो गया और लोगों को घरों से न निकलने की हिदायत दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.