न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जहां एक तरफ भारत देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान धैर्य रखकर बीमारी से निपटने के लिए इस विषम परिस्थिति में आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीपक जलाकर देश में एकता का संदेश देने का आह्वान किया और इस गंभीर महामारी को रोका जाए देश के मुखिया ने निर्देश दिए कि घरों पर रहें बाहर न निकलें। जिससे इस कोरोना वायरस को हराया जा सके। शहर में राजस्व विभाग की टीम के के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सभी जरूरमंद लोगों को खाने पीने का सामान लोगों तक पंहुचाया। साथ ही पीएम के दीप जलाने के आह्वान पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा द्वीप प्रज्वलित आह्वान का हम सम्मान करते हैं लेकिन देश में जो इस बीमारी से बचाव व लांकडाऊन से बढ़ रही। भुखमरी से लोगों के पास तक उचित ब्यवस्था नहीं हो पा रही उन तक खाने की खाद्य सामग्री सहित जरूरत मंद सामान उपलब्ध कराया जा सके और इस बीमारी से जूझ रहे लाचार बेबस देशवासियों को राहत सामग्री पंहुच सके और स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध हो जिस पर बीमारी से जूझ रहे लोगों को उचित जांच होकर उत्तम इलाज की ब्यवस्था हो सके।
Prev Post
भीड़ एकत्र होने की फर्जी सूचना पर पुलिस व प्रशासन हुआ हलाकान – सूचना देने वाले से पुलिस करेगी पूछताछ
Next Post