न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार द्वारा सौ प्रतिशत लाकडाउन करने के लिए निर्देश दे रखा है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सख्ती के साथ लांकडाउन उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर सख्त निर्देश जारी कर रखे हैं। सभी आलाधिकारी गस्त पर हैं। वहीं सदर एसडीएम प्रमोद झा व सदर क्षेत्राधिकारी कपिल देव मिश्र के नेतृत्व में टीम सहित शहर के विभिन्न चैराहों पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर जांच पड़ताल करने के बाद वाहनों का चालान किया। कोतवाली पुलिस ने दुकान खोलने वालों के शटर में एफआईआर की नोटिस चस्पा की और बताया कि लॉक डाउन का पालन करने के साथ-साथ विषम परिस्थिति में ही निकले नहीं तो घर पर ही रहकर लॉकडाउन का पालन करें।