न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। नोवेल कोरोना जैसी महामारी की जंग को जीतने के लिए देश में जारी लाक डाउन के दौरान गरीब व जरूरतमंदों के सामने उत्पन्न नाना प्रकार की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जिले में संचालित सोच फाउंडेशन ने लोगों को खाद्यान सामग्री के साथ-साथ लंच पैकेट का वितरण लाक डाउन की घोषणा के पहले दिन से ही शुरू कर दिया था। जिला प्रशासन द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर वितरण को लेकर लगाई गयी पाबंदी का पालन करते हुए फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बारहवें दिन भी पांच परिवारों को राशन की किट वितरित की।
फाउंडेशन की जनपदीय अध्यक्ष मधु साहू व उपाध्यक्ष नीता गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के घर से न निकलने की अपील को संगठन ने स्वीकार करते हुए मोहल्ले में ही जरूरतमंदों के बीच वितरण शुरू कर दिया है। फाउंडेशन की पदाधिकारियों ने बताया कि बहुत से परिवार ऐसे भी हैं, जिनको राशन की कोई सुविधा अभी तक सरकार व प्रशासन की तरफ से नही मिली है। कुछ जरूरतमंद लोगों ने बताया कि उनके घरों में बहुत परेशानी है। किसी का काम बंद हो गया तो किसी के घर में न निकल पाने की वजह से अनाज खत्म हो गया है। कहीं से कोई मदद न मिलने पर ही वह फाउंडेशन का पता ढूँढते हुए मदद माँगने आये हैं। फाउंडेशन की अध्यक्ष मधु साहू ने ऐसे लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें लॉकडाउन तक निरंतर उनके परिवारों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सरकार से भी हर सम्भव मदद दिलाने का प्रयास किया जायेगा। फाउंडेशन ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह अपने आसपास के जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद करें। यह भी कहा कि जिले के अलावा प्रदेश के किसी भी अन्य जनपद में मदद नही मिल रही है तो वह फाउंडेशन से सम्पर्क करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Prev Post