जिला योजना समिति की बैठक सदस्यों के हंगामे के बीच हुयी शुरू

फतेहपुर। न्यूज वाणी जिला योजना समिति की बैठक प्रारम्भ होते ही सदस्यों ने हैण्डपम्प की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया जिस पर प्रभारी मंत्री ने उनकी बात न मानते हुए बाहर जाने के लिए कह दिया जिसके बाद सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर बाहर धरने पर बैठ गये।
शनिवार को विकास भवन सभागार मे जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचैरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक प्रारम्भ होते ही समिति के सदस्यों ने विगत बैठक मे सदस्यों के क्षेत्रों के लिए प्रस्तावित हुये हैण्डपम्प की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया जिससे नाराज प्रभारी मंत्री ने सदस्यों की बात मानने से इंकार करते हुए सदन से बाहर जाने के लिए कह दिया जिसके बाद सभी राजनैतिक दलों के सदस्य सभागार के बाहर गेट पर बैठ कर बैठक का विरोध कर प्रदर्शन किया। बैठक में कृषि विभाग, लघु एवं सीमांत कृषको को सहायता, पशुपालन, दुग्ध विकास, वन, सहकारिता, ग्राम्य विकास अभिकरण, भूमि विकास एवं जल संसाधन, मनरेगा योजना, पंचायती राज, राजकीय लघु सिंचाई, निजी लघु सिंचाई, अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, सड़क एवं पुल, पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, प्रादेशिक विकास दल, ऐलोपैथिक चिकित्सा, परिवार कल्याण, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, होम्योपैथिक चिकित्सा, ग्रामीण पेय जल(ग्राम्य विकास), नगरीय पेय जल, स्वच्छता कार्यक्रम(पंचायती राज), ग्रामीण आवास(इन्दिरा आवास/प्रधानमंत्री आवास एवं लोहिया आवास), अनु0जाति कल्याण विभाग, पिछड़ी जाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, सामान्य जाति, सेवायोजन, शिल्पकार प्रशिक्षण, समाज कल्याण, विकलांग कल्याण, महिला एवं बाल कल्याण के कुल 03 अरब, 62 करोड, 66 लाख के परिव्यय को अनुमोदित किया गया। प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि जनपद में जहाॅ विद्युत पोल की आवश्यकता है तत्काल लगवायें एवं उन्होने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत स्टोर से स्टाक में विद्युत तारों की उपलब्ध्ता एवं उसके वितरण सम्बन्धी जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि जहाॅ-जहाॅ तार खराब हो गये है उन्हे तत्काल बदलवाया जाये। सदर विधायक ने अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 से सर्किट हाउस के निर्माण के स्टीमेट को उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने बताया कि प्रेक्षा गृह के सुधार के लिये स्टीमेट तैयार कर लिया गया है जल्द ही सुधार का कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को अपने कोटे से तीन-तीन हैण्डपम्प देने को कहा कि एवं कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी ने अपनी विधान सभा क्षेत्र में आने वाले जिला पंचायत सदस्यों को 05-05 हैण्डपम्प अपने कोटे से देने की बात कही। बैठक में सासंद/केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कृषि राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह, जेल कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 निवेदिता सिंह, सदर विधायक विक्रम सिंह, विधायक अयाह शाह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, पुलिस अधीक्षक राहुल राज, मुख्य विकास अधिकारी चाँदनी सिंह एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.