फतेहपुर। न्यूज वाणी जिला योजना समिति की बैठक मे हैण्डपम्प की मांग को लेकर सदस्यों ने सदन मे हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचैरी ने सदन मे हंगामा करने वाले सदस्यों को सदर से बाहर जाने को कहा जिस पर तीस सदस्यों मे से विभिन्न राजनैतिक दलों के लगभग चैबिस सदस्यों ने बैठक का विरोध करते हुए विकास भवन के मुख्य गेट पर धरना देकर मंत्री विरोधी नारेबाजी की। जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पटेल ने कहा कि योजना समिति की बैठक बिना सदस्यों के नही होती है जो बैठक प्रभारी मंत्री ले रहे हैं वह पूरी तरीके अवैधानिक है। क्योंकि योजना समिति की बैठक मे 24 निर्वाचित सदस्य व 3 नामित व मंत्री व जिलाधिकारी होते हैं बाकी जनप्रतिनिधि आमंत्रित होते हैं और आज सभी निर्वाचित सदस्यों ने सदन की बैठक का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गये हैं जिससे आज की बैठक पूरी तरह से अवैधानिक है। बैठक मे पारित किये गये प्रस्ताव पूरी तरह से गलत हैं। जैसे ही बैठक सम्पन्न होने के बाद प्रभारी मंत्री सदन से बाहर निकले तो विरोध कर रहे सदस्यों ने मंत्री विरोधी नारेबाजी करते हुए वापस जाओ का नारा लगाया।