मांगों को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियों ने उपवास रख उठाई आवाज

फतेहपुर। न्यूज वाणी ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के तत्वाधान में ग्राम पंचायत सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास रखते हुए धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की।
शनिवार को विकास भवन परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष विष्णु कुमार वर्मा व विनीत सिंह की अगुवाई में कर्मचारियों ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय उपवास रखकर धरना दिया। कर्मचारियों की मांग थी कि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के पद की न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक किये जाने अधिमान सीसीसी के स्थान पर ओ लेवल कंप्यूटर व सातवें वेतन आयोग की मैट्रिक्स के सापेक्ष वेतन किए जाने, सीधी भर्ती के सापेक्ष प्रोन्नति पर कम से कम 30 सृजित कर समय से 10 वर्ष पर प्रथम वर्ष 16 वर्ष पर द्वितीय एवं 26 वर्ष पर तृतीय प्रोन्नति प्रदान की जाए। धरने को संबोधित करते हुए ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने कहा कि यदि शासन द्वारा उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय नहीं लिया जाता तो 6 जून से पूर्ण रूप से सारे सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। ऐसे में प्रभावित होने वाले कार्यों की सारी जिम्मेदारी शासन की होगी। इस मौके पर महामंत्री दिनेश सिंह यादव, अर्पण अग्रवाल, अर्चना, अर्पिता, अंजू, स्वाति, अंकिता, अनूप सिंह, संजय त्रिवेदी, अरविंद अवस्थी, आलोक कुमार, धर्मेंद्र यादव, रवि पटेल, वीरेंद्र निषाद, रमेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.