फ्रंट लाइन स्टाफ के लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें- डीएम

न्यूज वाणी ब्यूरो/समीउल हसन
सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने रविवार को शिविर कार्यालय में कोरोना वायरस कोविड 19 के दृषिटगत चिकित्सा विभाग द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि पीपीई किट के साथ फ्रंट लाइन स्टाफ के लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन के समय लगाए जाने वाले स्टाफ को भी बचाव के सभी उपाय बताते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि टीमें सदैव तैयार रहे। इसके लिए माइक्रोप्लान तत्काल प्रस्तुत किया जाए। संरक्षित क्षेत्र में भ्रमण करने वालों के लिए भी किट का पर्याप्त प्रबंध रखा जाए। जिलाधिकारी ने एसओपी भी स्पष्ट करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए जिसमे स्पष्ट उल्लेख हो कि किस विभाग के क्या उत्तरदायित्व हैं। बैठक के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक एलआरकुमार, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार,अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह एवं महेंद्र प्रताप सिंह, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.