नगर निगम की पहल, फोन पर ही मिलेगा उपचार व सलाह

न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहांपुर। कोरोना वायरस केविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत वर्तमान समय में लॉकडाउन की अवधि में नगर वासियों को घर बैठे ही विभिन्न रोगो से उपचार हेतु फोन पर चिकित्सीय सलाह एवं उपचार की सुविधा नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। नगर निगम कार्यालय में इसके लिये टेलीमेडिसिन केन्द्र प्रारम्भ किया गया है। वर्तमान में नगर निगम में तैनात चिकित्सको के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस व्यवस्था को प्रभावी बनाये जाने के दृष्टिगत शहर के होम्योपैथ ,आयुवेर्दिक एवं एलोपेथ के विषेषज्ञ चिकित्सको से अपनी सेवाये उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम द्वारा व्यक्तिगत स्तर एवं इडिंयन मेडिकल एसोसिऐशन के माध्यम से अनुरोध किया गया है। वर्तमान में सुबह 10 बजे से 02.बजे तक होम्योपैथिक चिकित्सक डा मृदुल कुमार सक्सेना (मो0-9451976921) एवं दोपहर 03 बजे से 5 बजे तक नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा ओपी गौतम (मोबाईल नं0-7355002317) द्वारा टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय सलाह दी जायेगी। इसके लिये नगरवासी मोबाईल नं0 7355335903 पर फोन कर चिकित्सीय सलाह प्राप्त कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.